Bihar Jamin Survey

 

BIHAR JAMIN SURVEY

BIHAR LAND SURVEY FORM ONLINE

बिहार जमीं सर्वे


बिहार भूमि सर्वेक्षण योजना 2024 एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य बिहार राज्य में सभी भूमि की सटीक माप और रिकॉर्ड तैयार करना है। इस योजना के तहत, भूमि मालिकों की संपत्तियों की डिजिटल मैपिंग की जाएगी, जिससे जमीन संबंधी विवादों को कम किया जा सके। यह योजना भूमि सुधार और प्रबंधन को सुगम बनाने के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे भूमि के स्वामित्व का प्रमाण और भूमि की वास्तविक स्थिति का सही आकलन हो सकेगा।


तिथिकार्यक्रम
1 से लेकर 16 अगस्त, 2024सर्वे टीम द्धारा भूमि मालिको से खतियान, स्व – घोषणा पत्र और वंशावली लेगी
16 अगस्त से लेकर 31 अगस्त, 2024सभी ग्राम सभा मे बैठक आयोजित की जायेगी
1 से लेकर 30 सितम्बर, 2024गांव की सीमा का निर्धारण औऱ खेसरावार जमीन का सत्यापन
1 अक्टूबर से लेकर 15 दिसम्बर, 2024रैयतो के स्वामित्व संबंधी साक्ष्य टीम जुटायेगी
16 दिसम्बर, 2024 से लेकर 15 जनवरी, 2025खेसरा पंजी को सॉफ्टवेयर अपलोड करने के साथ, रैयतों के बीच खानापूरी पंजी का वितरण, दावा-आपत्ति ली जाएगी
16 जनवरी से लेकर 15 फरवरी, 2025दावा – आपत्ति की सुनवाई की जायेगी
16 फरवरी सै लेकर 28 फरवरी, 2025पहले चरण के कार्य का रिकार्ड तैयार किया जाएगा
1 मार्च से लेकर 31 मार्च, 2025प्रारूप अधिकार अभिलेख का प्रकाशन
1 अप्रैल 2025 से लेकर 31 मई, 2025प्रारूप अधिकार अभिलेख पर दावा-आपत्ति का निष्पादन
1 जून, 2025 से लेकर 15 जून, 2025दूसरे चरण के कार्यों का रिकॉर्ड
16 जूने से लेकर 30 जून, 2025 तकबंदोबस्ती और इसपर दावा-आपत्ति का निष्पादन
1 जुलाई, 2025 से लेकर 30 जुलाई, 2025अंतिम अधिकार अभिलेख का प्रकाशन
  

|DOCUMENTS REQUIRED|

  • जमीन का रकबा, खेसरा और चौहद्दी की जानकारी,
  • स्व – घोषणा पत्र,
  • माल – गुजारी रसीद की फोटोकॉपी,
  • खतियान की नकल,
  • रैेयत से संबंध के लिए आधार कार्ड,
  • यदि जमाबंदी मृतक के नाम से है तो उसका ” मृत्यु प्रमाण पत्र ” और
  • यदि किसी कोर्ट का आदेश है तो उसकी फोटोकॉपी आदि
 
-IMPORTANT PDF FORMS DOWNLOAD HERE-
उद्घोषणा का प्रपत्र
रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र
स्व-घोषणा के विरूद्ध निर्गत किये जाने वाले सत्यापन प्रमाण पत्र हेतु प्रपत्र
वंशावली
वंशावली के आधार पर प्रत्येक उत्तराधिकारी का दखल
याद्दाश्त पंजी
गैर-सत्यापित/विवादग्रस्त भूमि की पंजी का प्रपत्र
खतियानी विवरणी
खेसरा पंजी का प्रपत्र
खानापुरी पर्चा का प्रपत्र
दावों/आक्षेपों का प्रपत्र
दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र
दावा/आक्षेप पंजी का प्रपत्र
सूचना का प्रपत्र
प्रारूप खानापुरी अधिकार-अभिलेख का प्रपत्र
दावों/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र
अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर किए गए दावों/आक्षेपों की पंजी का प्रपत्र
दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र
अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपों की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र
नया तेरीज नया अधिकार-अभिलेख का प्रपत्र
लगान बन्दोबस्ती दर तालिका
नये खेसरा पंजी का प्रपत्र
अधिकार अभिलेख के अंतिम प्रकाशन का प्रपत्र
अधिकार-अभिलेख अंतिम प्रकाशन के दौरान/प्रकाशन के उपरान्त दावा/आक्षेप दायर करने हेतु प्रपत्र
अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपों की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र

 

Scroll to Top